फोन में गूगल से बात कैसे करें

आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हम अपने स्मार्टफोन के जरिए विभिन्न काम को करने के लिए सलाह ले सकते हैं। गूगल द्वारा बनाया गया गूगल असिस्टेंट application जो user को voice commend की मदद से प्रश्न पूछने की सुविधा प्रदान करता है। इसी गूगल असिस्टेंट से related लोगों के अनेकों सवाल होते हैं जैसे: फोन में गूगल से बात कैसे करें, मुझे गूगल से बात करनी है तथा बिना छुए गूगल से बात कैसे करें इत्यादि।

फोन में गूगल से बात कैसे करें
फोन में गूगल से बात कैसे करें

गूगल असिस्टेंट Google का एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से हम फोन में गूगल से बात कर सकते हैं या कोई question पूछ सकते हैं। जैसे- कल मौसम कैसा रहेगा, गूगल ताजा खबर दिखाओ इत्यादि।

फोन में गूगल से बात कैसे करें

गूगल असिस्टेंट फोन में गूगल से बात करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन होना चाहिए। वैसे तो गूगल असिस्टेंट आजकल के सभी स्मार्टफोन में पहले से ही होता है। लेकिन यदि आपके स्मार्टफोन में नहीं है तो आप इन Steps को फॉलो करें और गूगल से बात शुरू करें।

1. एप्लीकेशन इंस्टॉल करें:

गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इंस्टॉल करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि क्या आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल है या नहीं यदि नहीं तो-

  • यदि आप Android smartphone का उपयोग करते हैं तो गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Play store पर जाएं और गूगल असिस्टेंट टाइप करके सर्च करें। उसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को install कर लें।
  • आप IOS यूजर है तो आप अपने i Phone में App store ओपन करके गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को सर्च करें। उसके बाद गूगल असिस्टेंट application को इंस्टॉल कर ले।

2. गूगल असिस्टेंट खोलें:

अपने Smartphone या IPhone डिवाइस में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को खोलें। गूगल असिस्टेंट आपका माइक्रोफोन का परमिशन लगा उसे allow कर दें। उसके बाद नीचे आपको माइक का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।

3. Advance सेटिंग:

गूगल असिस्टेंट को अपनी आवाज से सक्रिय करने के लिए गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर वॉइस मैच कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट आपका आवाज को मैच करता है। जिसको पूरा करके आप गूगल असिस्टेंट को हे गूगल या हेलो गूगल कहकर ओपन कर सकते हैं।

4. गूगल असिस्टेंट से कहें:

हालांकि गूगल असिस्टेंट से आप कुछ भी पूछ सकते हैं। वह चाहे मौसम की जानकारी, खेलकूद, मनोरंजन या फिर और कुछ हो आप आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ सकते हैं। लेकिन गूगल असिस्टेंट से आप यह पूछ कर देखें:-

  • गूगल तुम्हारा नाम क्या है
  • गूगल एक चुटकुला सुनाओ
  • गूगल मेरा नाम क्या है
  • गूगल तुम क्या खाती हो

इस तरह से आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ कर गूगल से बात कर सकते हैं।

google assistant kya hai
Google assistant

मुझे गूगल से बात करनी है

यदि आपको गूगल से बात करना है तो आप नीचे दिए गए इन चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप यह निर्धारित करें कि क्या आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install है या नहीं यदि आपका फोन में गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल नहीं है तो गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install करें।
  2. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए आप Play store या App store पर जाकर गूगल असिस्टेंट type करके सर्च कर सकते हैं। उसके बाद वहां पर आपको सबसे ऊपर गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके install कर ले।
  3. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install होने के बाद उसे Open करें और सभी परमिशन को allow करें।
  4. गूगल असिस्टेंट में दिए गए माइक्रोफोन Icon पर क्लिक करके बातचीत जारी करें।

बिना टच करे गूगल से कैसे बात करें?

फोन को बिना टच किए गूगल से बात करने के लिए आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को Open करें। यदि आपका डिवाइस में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install नहीं है तो उसे Play store या App store से इंस्टॉल कर ले।

उसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को Open करें और गूगल असिस्टेंट के वॉइस सेटिंग में जाएं और वॉइस मैच सेटिंग को पूरा करने के बाद आप गूगल असिस्टेंट को अपनी आवाज से हे गूगल या हेलो गूगल बोलकर ऑन कर पाएंगे।

इस तरह से आप फोन को बिना छुए हे गूगल या हेलो गूगल से गूगल असिस्टेंट को सक्रिय कर पाएंगे। उसके बाद गूगल असिस्टेंट से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपको उस सवाल का उत्तर बोलकर और text के फॉर्म में देगा।

Related post:

Conclusion:

आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल असिस्टेंट के बारे में जाना की गूगल असिस्टेंट से हम कैसे बात कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को गूगल ने सन 2016 में May के महीने में लॉन्च किया था। आज इस गूगल असिस्टेंट का उपयोग कई स्मार्ट डिवाइसों में किया जाता है।

तो दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें अवगत करायें। धन्यवाद!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *