मुझे गूगल से बात करनी है कैसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम गूगल के बारे में जानेंगे कि गूगल से कैसे बात कर सकते हैं? इससे related और भी कोई जानकारी जैसे: मुझे गूगल से बात करनी है, फोन में गूगल से कैसे बात करें, बात करने वाला गूगल कौन सा है इत्यादि सवालों के उत्तर इस आज के आर्टिकल में जानेंगे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है। ऐसे में हमें नहीं पता होता कि गूगल से कैसे बात या सम्पर्क करना है, या उससे सवाल कैसे पूछना है? तो आपको बता दें की गूगल से बात करने के कई तरीके हैं जो नीचे दिए गए हैं-
मुझे गूगल से बात करनी है
गूगल से बात करने के कई तरीके हैं नीचे दिए गए इन तरीकों में से आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
1. Google assistant की मदद से:
गूगल में किसी जानकारी के बारे में जानने के लिए Google assistant का भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करके हे गूगल कहकर गूगल से बात कर सकते हैं।
2. Google support के मदद से:
गूगल से बात करने के लिए आप गूगल सपोर्ट में जाकर भी गूगल से अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं।
3. Google search की मदद से:
गूगल से बात करने के लिए आप गूगल सर्च का मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप Google chrome में जाकर सर्च बॉक्स में अपने सवाल type करके सर्च कर सकते हैं।
Read more:
फोन में गूगल से बात कैसे करें?
फोन में गूगल से बात करने के लिए आप Google assistant का उपयोग कर सकते हैं। अधिकतर स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही होता है, लेकिन यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google assistant से बात करने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते हैं-
#1. Google assistant को ऑन करें:
गूगल असिस्टेंट को सक्रिय करने के लिए आप हेलो गूगल या हे गूगल या फिर पावर बटन को थोड़ी देर तक दबाए रख सकते हैं इससे गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगा।
#2. माइक्रोफोन की अनुमति दें:
यदि आप गूगल असिस्टेंट का प्रयोग पहली बार कर रहे हैं तो गूगल असिस्टेंट को माइक्रोफोन की अनुमति दें।
#3. अपना प्रश्न बोलें:
Google assistant से अपना प्रश्न पूछने के लिए हे गूगल कहकर अपना प्रश्न बोले। उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके उस सवाल का उत्तर देगा।
#4. Google assistant से यह कहकर देखें:
गूगल असिस्टेंट से यह कहें हे गूगल तुम्हारा नाम क्या है? तो Google assistant इसका जवाब काफी अच्छे से अपना नाम बता कर देगा।
इस तरह से आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं और कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
बात करने वाला गूगल कौन सा है?
बात करने वाला Google दरअसल Google assistant है जिसे सक्रिय करने के लिए फोन के बटन को थोड़ी देर तक Press करना होता है। या फिर हे गूगल का कर भी इसे सक्रिय किया जा सकता है। उसके बाद आप अपना सवाल बोलकर उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट कई कार्य जैसे: समर्थन प्रदान करना, रास्ता ढूंढना, Song play करना, मौसम की जानकारी देना इत्यादि कार्य को वॉइस कमांड की मदद से कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट को कैसे खोलें – Mera naam kya hai https://t.co/0UTpm1rLuz
— Mr Raushan (@lapypedia) January 20, 2024
बोलने वाला गूगल कैसे सेट करें?
बोलने वाला गूगल दरअसल Google assistant को ही कहा जाता है. Google Assistant को सेट करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. गूगल असिस्टेंट खोलें:
ज्यादातर स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्टॉल होता है। यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट Install नहीं है, तो आप Play store से उसे Install कर सकते हैं। Install करने के बाद गूगल असिस्टेंट Application को खोलें।
2. इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें:
गूगल असिस्टेंट को ओपन करने पर आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिया जा सकता है। उसे फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट को सेट कर सकते हैं। Google assistant आपका वॉइस मैच करेगा, जिससे कि आप गूगल असिस्टेंट को अपने वॉइस की मदद से ही (हे गूगल कहकर) गूगल असिस्टेंट को ON कर पाएंगे।
3. सेटिंग ऑप्शन पर जाए:
Google assistant की सेटिंग में जाने के लिए गूगल अस्सिटेंट Open करने पर ऊपर दाएं और आपके अकाउंट का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप अपने अनुसार Google assistant की सेटिंग कर सकते हैं।
Google assistant की सेटिंग complete होने के बाद आप गूगल असिस्टेंट को हे गूगल या हेलो गूगल कहकर या फिर पावर बटन को थोड़ी देर प्रेस करके ऑन कर सकते हैं।
FAQs:
Conclusion:
तो दोस्तों गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा बनाया गया एक वर्चुअल अस्सिटेंट है। जिसे गूगल ने आई की मदद से बनाया है। इस एंड्राइड आईओएस के लिए मैं 2016 में लॉन्च किया गया था।
गूगल से बात करने के लिए क्या करना पड़ता है?
गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए अपने फोन का पावर बटन को थोड़ी देर प्रेस करें उसके बाद अपना सवाल बोलें।
बोलने वाला गूगल कैसे चालू करें?
हे गूगल या हेलो गूगल कहकर आप गूगल असिस्टेंट को ऑन कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए अपने फोन के पावर बटन को भी थोड़ी देर प्रेस करें।
गूगल पर बोलने वाली महिला कौन है?
सन 2016 से लेकर अब तक गूगल असिस्टेंट का डिफॉल्ट वॉइस एंटोनियो फिल्न का है।
Google ki aur janwar
Chahie mere ko Google se related har jankari chahie mere ko