गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें
नमस्कार दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में Google assistant की कुछ फीचर के बारे में जानेंगे की गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें, गूगल से कॉल कैसे करें, ओके गूगल कॉल करो तथा गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें। गूगल असिस्टेंट से पूछे जाने वाले इन सभी टॉपिक के बारे में हम विस्तार से तथा आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।
Google assistant गूगल का ही एक एप्लीकेशन है। जिसे AI की मदद से बनाया गया है, गूगल असिस्टेंट को एंड्राइड तथा IOS के लिए 2016 में लॉन्च किया गया था। Google assistant एक वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है। जो यूजर के सवालों को सुनकर मौखिक रूप में उत्तर देता है।
तो आइये गूगल असिस्टेंट के इन फीचर मे से सबसे पहले यह जानते हैं, कि गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें? अर्थात गूगल असिस्टेंट से किसी को कॉल करने के लिए क्या करना पड़ेगा।
गूगल असिस्टेंट से कॉल कैसे करें
आमतौर पर हम किसी को कॉल करने के लिए फोन वाले एप्लीकेशन में जाकर जिसे कॉल करना है, उसका नाम सर्च करके उसे कॉल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी को कॉल करने के लिए उसका नाम बोलकर भी उसे कॉल किया जा सकता है। यदि आप गूगल के इस फीचर को नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए इन Steps को फॉलो करें।
Step 1:
ज्यादातर स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से इंस्टॉल रहता है। यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है, तो आप उसे Play store या App store से Install कर सकते हैं।
Step 2:
गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन Install करने के बाद उसे Open करें। और गूगल अस्सिटेंट द्वारा दिए गए परमिशन को Allow करें।
Step 3:
गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन ओपन होने के बाद उसमें नीचे एक माइक का ऑप्शन दिख जाएगा। उसे क्लिक करके कहें (कांटेक्ट में से किसी एक का नाम) को कॉल करो। जैसे: आदर्श को कॉल करो।
Step 4:
उसके बाद गूगल असिस्टेंट कहेगी आदर्श को कॉल कर रही हूं। यदि आपके फोन में दो सिम है तो गूगल असिस्टेंट सिम कार्ड चुनने के लिए कहेगी। आप जिस सिम से फोन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट से किसी को भी बोलकर कॉल कर पाएंगे। यदि आप गूगल के वॉइस मैच सेटिंग को ऑन कर लेते है, तो आप गूगल असिस्टेंट को अपने वॉइस हे गूगल या हेलो गूगल कहकर ओपन कर पाएंगे।
गूगल से कॉल कैसे करें
गूगल से कॉल करने के लिए आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन होना चाहिए। उसके बाद आप ऊपर दिए गए उन Steps को फॉलो कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए इन आसान steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन है या नहीं।
- यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन नहीं है तो प्ले स्टोर या एप स्टोर से उसे डाउनलोड करें।
- गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को Open करें।
- नीचे दिए गए माइक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और कहें (अपने कांटेक्ट में से किसी का नाम) कॉल करो।
गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें
गूगल असिस्टेंट को बंद करने के लिए अप इन Steps को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करें ।
- उसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन मे ऊपर logo पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर गूगल असिस्टेंट की सेटिंग खुल जाएगी। ऊपर सर्च बॉक्स में “जनरल” सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपको जनरल सेटिंग का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें।
- गूगल असिस्टेंट ऑप्शन ON होगा उसे OFF कर दें।
इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट की सेटिंग को OFF कर सकते हैं।
Conclusion:
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की गूगल असिस्टेंट की मदद से अपने Contact list में से किसी को कॉल कैसे करते हैं। वॉइस कमांड की मदद से। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके हमें अवगत करायें। धन्यवाद!
FAQs:
गूगल से कॉल करने के लिए क्या करें?
गूगल से कॉल करने के लिए आप गूगल असिस्टेंट से कह सकते हैं गूगल (कांटेक्ट लिस्ट में से जिसे आप कॉल करना चाहते हैं उसका नाम) कॉल करो।
क्या मैं गूगल से कॉल कर सकता हूं?
जी हां गूगल से कॉल करने के लिए आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करके जिसे आपको कॉल करना है उसका नाम + कॉल करो जैसे: रोशन को कॉल करो।
मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें?
मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को बंद करने के लिए गूगल असिस्टेंट के जनरल सेटिंग में जाएं और गूगल असिस्टेंट को ऑफ कर दे।