गूगल असिस्टेंट को कैसे खोलें
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Google assistant के बारे में जानेंगे कि गूगल असिस्टेंट को कैसे खोलें फोन में गूगल से बात कैसे करें तथा गूगल में वॉइस फीचर को कैसे ऑन करें इत्यादि के बारे में विस्तार से तथा आसान शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे।
पिछले आर्टिकल में हमने Google assistant के बारे में जाना था कि Google assistant क्या होता है तथा गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे किया जाता है यदि आपको Google assistant के बारे में जानना है तो पिछला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट को कैसे खोलें
गूगल असिस्टेंट को खोलने के लिए सबसे पहले आपका डिवाइस में Google assistant एप्लीकेशन का होना बहुत जरूरी है Google assistant को डाउनलोड करने के लिए आप Play sotre या एप स्टोर पर जा सकते हैं। वहां से आप Google assistant नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
उसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को Open करें। Open करने के बाद Google assistant आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow कर दें। उसके बाद आपके फोन में गूगल अस्सिटेंट ओपन हो जाएगा। Open होने के बाद नीचे एक माइक का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप Google assistant से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। जैसे: गूगल तुम्हारा नाम क्या है?, गूगल कल मौसम कैसा रहेगा?, तथा गूगल मेरा नाम क्या है? इत्यादि।
ओके गूगल असिस्टेंट की सेटिंग खोलो
यदि आपको Google assistant की सेटिंग में जाना है तो Google assistant से कह सकते हैं Ok Google, assistant की सेटिंग खोलो या फिर Google assistant की सेटिंग पर क्लिक करके जा सकते हैं। यदि आप गूगल असिस्टेंट से कहते हैं कि गूगल असिस्टेंट की सेटिंग खोलो तो आपका डिवाइस में Google assistant की सेटिंग ओपन हो जाएगी। इस तरह से आप गूगल की सेटिंग में जाकर कुछ भी बदलाव कर सकते हैं।
यदि इस तरह से आपका फोन में Google assistant की सेटिंग ओपन नहीं हो रहा है। तो आप Google assistant की सेटिंग में जाने के लिए ऊपर Account logo पर click कर सकते हैं। Click करते ही Google assistant की सेटिंग खुल जाएगी। वहां से आप Google assistant की सेटिंग में कुछ भी बदलाव कर सकते हैं।
फोन में गूगल से बात कैसे करें?
फोन में गूगल से बात करने के लिए Google assistant एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर ले। उसके बाद Google assistant एप्लीकेशन को Open करें। गूगल अस्सिटेंट ओपन हो जाने के बाद नीचे माइक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। Click करने पर माइक Open हो जाएगा, उस समय आप अपने किसी सवाल को Google assistant से पूछ सकते हैं। सवाल पूरा होते ही Google assistant आपको उसका जवाब देगा।
मान लीजिए आपने गूगल असिस्टेंट से पूछा तुम्हारा नाम क्या है? तो Google assistant इसका जवाब कुछ इस प्रकार देगी “क्या मैं अपना नाम नहीं बताया मैं हूं गूगल असिस्टेंट क्या आप जानना चाहते हैं मुझे यह नाम क्यों दिया गया।”
इसके अलावा Google assistant से और भी कई सवाल पूछ सकते हैं जैसे गूगल मेरा नाम क्या है?, गूगल कल का मौसम कैसा रहेगा?, गूगल तुम्हारा जन्म कब हुआ था?, गूगल तुम्हारे पिता का नाम क्या है? गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी? तथा गूगल मुझे एक चुटकुला सुनाओ इत्यादि सवाल Google assistant से पूछ सकते हैं।
बोलने वाला गूगल कैसे चालू करें?
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि Google assistant क्या है? Google assistant एक व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट की तरह कार्य करता है। इसमें आप बोलकर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और Google assistant इसका जवाब आपको बोलकर तथा टेक्स्ट के रूप में देता है।
इसे ही लोग बोलने वाला गूगल समझते हैं लेकिन वह Google assistant होता है। जिसमें हम कोई भी सवाल पूछने के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करते हैं। फिर Google assistant उसे सुनकर उसका उत्तर देता है। Google assistant को चालू करने के लिए आपका फोन में Google assistant एप्लीकेशन होना चाहिए। यदि आपके फोन में Google assistant एप्लीकेशन नहीं है, तो Play store में जाकर उसे Install कर ले। उसके बाद उसे Open करें और नीचे माइक वाले Option पर क्लिक करें और अपना प्रश्न पूछे।
Conclusion:
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की गूगल असिस्टेंट को कैसे खोलें तथा Google assistant की सेटिंग और फोन में गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें इत्यादि के बारे में जाना। आपकी जानकारी के लिए बता दो कि यह वेबसाइट Google assistant से रिलेटेड जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई गई है। यदि टेक्नोलॉजी या Google assistant से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद!
FAQs:
मैं गूगल असिस्टेंट कैसे खोलूं?
सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन में Google assistant एप्लीकेशन है या नहीं, यदि आपके फोन में Google assistant एप्लीकेशन ना हो तो उसे गूगल Play store से डाउनलोड कर ले उसके बाद उसे पर क्लिक करके उसे ओपन करें। और अपना सवाल पूछे।
गूगल कैसे चालू किया जाता है?
Google application को ओपन करने के लिए Google chrome या गूगल एप्लीकेशन में जाकर गूगल का उपयोग कर सकते हैं। गूगल मैं जाने के लिए Google chrome या Google application पर क्लिक करें।
Google assistant को कैसे इनस्टॉल करें?
Google assistant को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Play store को ओपन करें। उसके बाद search box में जाकर Google assistant टाइप करके Search कर दें। उसके बाद सबसे ऊपर Google assistant एप्लीकेशन दिख जाएगा उसे क्लिक करके इंस्टॉल कर लें।