जीमेल पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

आधुनिक समय में इंटरनेट पर गूगल, युटुब, फेसबुक, गूगल फोटोज, प्ले स्टोर, गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास एक जीमेल या कहे तो ईमेल अकाउंट का होना बहुत ही जरूरी है। ईमेल की मदद से ही हम किसी वेबसाइट, एप्लीकेशन पर लॉगिन करके उस एप्लीकेशन या वेबसाइट का उपयोग कर पाते हैं।

Gmail और Email दोनों एक ही है। यदि आप Email अकाउंट गूगल पर बनाते हैं तो उसे Gmail भी कह सकते हैं। जीमेल या ईमेल अकाउंट हम अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में आसानी से बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि Email Account कैसे बनाते हैं।

जीमेल पर नया अकाउंट कैसे बनाएं
जीमेल पर नया अकाउंट कैसे बनाएं

स्मार्टफोन में ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं

Android तथा iPhone जैसे स्मार्टफोन में ईमेल अकाउंट बनाना काफी आसान है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की ईमेल अकाउंट बनाना तथा उपयोग करना बिल्कुल फ्री है। अपने स्मार्टफोन में ईमेल अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step no 1

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Gmail एप्लीकेशन को Open करना है।

Step no 2

यदि आपके स्मार्टफोन में और कोई Gmail ID लॉगिन नहीं है तो आपको Add account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। यदि आपके स्मार्टफोन में दूसरा Gmail ID लॉगिन है तो ऊपर उस जीमेल अकाउंट का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step no 3

नीचे आपको Add another account का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद गूगल को सेलेक्ट करें।

Step no 4

Create account पर क्लिक करें यदि आप Email Id अपने पर्सनल उपयोग के लिए बनाना चाहते हैं तो ऊपर वाले ऑप्शन For personal use को सेलेक्ट करें।

Step no 5

उसके बाद अपना नाम और सरनेम इंटर करके Next पर क्लिक करें।

Step no 6

बेसिक इनफार्मेशन में आप अपना Birthday और Gender सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।

Step no 7

अब आपको एक यूनिक ईमेल आईडी क्रिएट करना है। जैसे – meranaamkyahai@gmail.com ईमेल आईडी क्रिएट करने के बाद Next पर क्लिक करें।

Step no 8

एक अच्छा सा पासवर्ड बनाकर Next पर क्लिक करें। उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करके अपने स्मार्टफोन में लॉगिन कर लें।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एक प्रोफेशनल ईमेल अकाउंट बना सकते हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करके उसे Access कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप में Email Id कैसे क्रिएट करते हैं।

गूगल का मालिक कौन है?

गूगल में जॉब कैसे पाए

कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं

कंप्यूटर या लैपटॉप में भी ईमेल आईडी बनाना काफी आसान है। यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step no 1

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले जैसे – Microsoft Edge, Google Chrome, Firefox इत्यादि उसके बाद सर्च बॉक्स में जीमेल टाइप करके सर्च करें।

Step no 2

Create a gmail account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। Create an account का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें।

Step no 3

अब आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यदि पर्सनल उपयोग के लिए ईमेल क्रिएट करना चाहते हैं तो For my personal use पर क्लिक करें।

Step no 4

अपना First name तथा Last name फिल करके Next पर क्लिक कर दें।

Step no 5

बेसिक इनफार्मेशन में आपको अपना डेट ऑफ बर्थ तथा जेंडर फिल करके Next पर क्लिक करना है।

Step no 6

इस स्टेप में आपको अपना एक यूनिक ईमेल आईडी क्रिएट करके Next पर क्लिक करना है।

Step no 7

उसके बाद आपको एक कठिन पासवर्ड बना लेना है जो आपको याद रहे दोनों बॉक्स में same पासवर्ड फिल करके Next पर क्लिक कर दें।

Step no 8

अपना फोन नंबर fill करके Next पर क्लिक कर दें। आपके इस फोन नंबर पर एक OTP जाएगा उसे फिल करके Next पर क्लिक कर दें।

Step no 9

इस स्टेप में आपसे रिकवरी ईमेल ऐड्रेस मांगा जाएगा यदि आपके पास कोई दूसरा ईमेल आइडी है तो fill करके Next पर क्लिक कर दें। यदि आपके पास दूसरा ईमेल आईडी नहीं है तो Skip कर सकते हैं।

Step no 10

उसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है Privacy and terms को Read करके I Agree पर क्लिक करना है।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आपका पर्सनल जीमेल अकाउंट बन जाएगा। इसके बाद आप इस ईमेल का उपयोग कहीं भी आसानी से कर पाएंगे। Gmail 15 जीबी तक स्टोरेज फ्री देता है। एक ईमेल अकाउंट में आप 15gb तक डाटा स्टोर कर पाएंगे।

Conclusion:

आज के समय में इंटरनेट को Access करने के लिए आपके पास एक ईमेल अकाउंट का होना बहुत जरूरी है। इसीलिए आप ऊपर दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके एक पर्सनल ईमेल आईडी बना सकते हैं जिसका उपयोग आप किसी भी एप्लीकेशन, वेबसाइट इत्यादि में login करने के लिए कर पाएंगे। धन्यवाद!

Other site: Lapypedia

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *